(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) झारखंड,पश्चिम बंगाल,बिहार समेत पूरे देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए सीपीआई(एम)पार्टी के पोलित ब्य...
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
झारखंड,पश्चिम बंगाल,बिहार समेत पूरे देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए सीपीआई(एम)पार्टी के पोलित ब्यूरो की तरफ से आपरेशन सिन्दूर का सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था। सर्वदलीय बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर एक स्वर में चर्चा की गई कि पहलगाम में नरसंहार के पीछे पाकिस्तान के नापाक इरादों को सफल नहीं होने दिया जायेगा। पहलगाम की घटना के जिम्मेदार आतंकियों को पाकिस्तान भारत के हवाले कर दे नहीं तो इसबार किसी भी कीमत पर भारत पाकिस्तान को छोड़ेगा नहीं। पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी ने इस नरसंहार के खिलाफ आग उगलते हुए कहा कि 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया था,तब पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन में रेल इन्जन कारखाने में वाष्प इन्जन के कई खेप पटरियों पर दौड़ने लगे थे।चीन के टारगेट पर पश्चिम बंगाल का यह कारखाना भी था।मगर,चीन ने इसका कुछ भी नहीं उखाड़ पाया था। पाकिस्तान तो चीन और भारत के सामने अभी बच्चा है।ये उखाड़ना तो क्या हमारे देश के संत महात्मा गांधी के डंडे को हिला भी नहीं पायेगा। पारो शैवलिनी ने अपने सान्सद शत्रुघ्न की दमदार आवाज़ में " खामोश " कहकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि दूध मांगोगे तो खीर दूंगा,कश्मीर मांगोगे तो चीर दूंगा।" ये मत भूलो पाकिस्तान कि तुम हिन्दुस्तान की कोख से ही पैदा हुए हो।जब हमने चीन को नहीं छोड़ा तो तुम्हें क्या छोड़ेंगे।तुम्हें तो हम ले डूबेंगे।
No comments